Highlights
Bokaro : बोकारो में बीती रात कुछ अपराधियों द्वारा एक बच्ची का अपहरण करने का असफल प्रयास किया गया। हालांकि यह घटना पीड़िता के परिजनों के ततपरता से टल गई। हालांकि घटना में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। फिलहाल बच्ची का सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के तेतुलिया बस्ती की है।
Bokaro : घर के बाहर से घसीटते हुए ले जा रहे थे अपराधी
पीड़ित बच्ची के पिता श्यामसुंदर यादव ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे अपनी माँ के साथ बच्ची दरवाजे के पास खड़ी थी ठी उसी वक्त लाइन कटी हुई थी। तभी बच्ची को दरवाजे पर छोड़कर उसकी मां घर में घुसी ही थी कि बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर बाहर आई महिला ने देखा कि उनकी बच्ची को कुछ लोग मारपीट कर घसीटते हुए ले जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : तालाब में तैरता मिला नाबालिग युवक का शव, आक्रोशित लोगों ने फिर…
इसी दौरान परिजनों ने शोरगुल करना शुरु कर दिया। शोरगुल होते देख अपराधी बच्ची को छोड़कर भाग खड़े हुए। घटना में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद परिजनों ने घायल बच्ची को लेकर महिला थाना बोकारो पहुंचे जहां से उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—–