बोकारो स्टील सिटी स्टेशन होगा विकसित, पीएम ने रखी 33.5 करोड़ के योजनाओं की आधारशिला

रिपोर्टः चुमन कुमार/ न्यूज 22स्कोप

बोकारोः अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आद्रा मंडल के बोकारो स्टील सिटी स्टेशन का 33.5 करोड़ की लागत से विकासोन्मुखी योजनाओं का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑन लाइन आधारशिला रखी. इस मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक बिरंची नारायण बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि मोदी की सरकार बनी तो सभी क्षेत्रों में अमुलचुक परिवर्तन हुआ है. मोदी ने जनसमस्याओं की चिंता की.पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि भारत तेजी से बदल रहा है. हमारा देश विश्व के किसी देशों से पीछे नहीं हैं. रेल में जो परिर्वतन हुआ है वह देखने योग्य है. मोदी ने जो टैक्स लिया वह टैक्स देश के खजाना मे रखा जा रहा है, ताकि भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशन

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पहल से बोकारो की तस्वीर बदल रही है. उन्होंने कहा कि मोदी देश की जनता के लिए जिंदा हैं. इस योजना से 12 मीटर की पैदल ऊपरी पार पुल, स्टेशन एवं स्टेशन परिसर की सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म एवं प्लेटफार्म शेड का उन्नयन, लिफ्ट तथा एक्सलेटर का निर्माण, कोंच एवं ट्रेन संकेत बोर्ड, कोच मे जल भरने की व्यवस्था, उन्नत यात्री सुविधाएं, समुचित रोशनी की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए व्यवस्था, उन्नत यात्री सुविधाएं से स्टेशन पर लैस होगा.

 

Share with family and friends: