Bokaro : बोकारो स्टील प्रबंधन ने बिजली के बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए छह दुकानों की बिजली काट दी है। वहीं अन्य बकायेदारों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
Bokaro : सरकारी शराब दुकान समेत छह दुकानों की काटी बिजली
बोकारो स्टील प्रबंधन ने बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़े कदम उठानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज सेल सिक्योरिटी ने सेक्टर-8 के सरकारी शराब दुकान समेत छह दुकानों की बिजली काट दी।
मामले की जानकारी देते हुए सिक्योरिटी इंचार्ज ने कहा कि बिजली बिल का भुगतान जिन दुकानों के दुकानदारों द्वारा नहीं की जा रही है, उन दुकानों की बिजली काटी जा रही है। आज अबतक छह दुकानों की विद्युत आपूर्ति ठप की गई है, आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–