Bokaro: जिले में चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12A का है। जहां आवास संख्या 1016 में चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक रामबाबू अपनी पत्नी के साथ पुणे गए हुए थे। इस दौरान घर बंद था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने CCTV कैमरा भी उखाड़ा :
चोरों ने घर का ताला तोड़ने के साथ-साथ बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ दिया, ताकि वारदात की कोई रिकॉर्डिंग न हो सके। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस और घर के मालिक को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं मकानमालिक भी पुणे से बोकारो के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि मकानमालिक के लौटने के बाद ही चोरी हुए सामान और उसकी कीमत का पता चल पाएगा।
रिपोर्ट: चुमन कुमार
Highlights


