नवादा : नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के समीप अज्ञात बोलेरो ने ऑटो में मारी टक्कर एक की घटनास्थल पर मौत हुई है जबकि चार अन्य घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। घायलों की पहचान जिले के गोंडापुर निवासी शिक्षक नरेश चौधरी, मनोज मनोज पांडे और मृत्युंजय कुमार पांडे के रूप में की गई है। जबकि मृतक की पहचान झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के सतगामा थाना के कुमैना गांव निवासी सिकंदर कुमार के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है। युवक नवादा से अपने नानी घर बलिया बुजुर्ग जा रहा था। सभी शिक्षक अकबरपुर के फुलमा मध्य विद्यालय, माखर मध्य विद्यालय सभी शिक्षक नवादा से अपने स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान फरहा के समीप अज्ञात बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मारकर फरार हो गया।
Highlights
यह भी पढ़े : बारात जा रहे बाइक सवार तीन शख्स की सड़क हादसे मौत
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट