बोकारो. वन प्रमंडल के अधिकारियों ने विभिन्न पूजा दुकानों में छापेमारी कर विभिन्न वन्यजीवों की हड्डियां बरामद की है। यह करवाई पांच जगहों पर की गई हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों की हड्डियां, चमड़े आदि बरामद की गई है। इन दुकानों पर इसकी अवैध तरीकों से बिक्री हो रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो वन प्रमंडल के प्रशिक्षु अधिकारी संदीप कारभारी शिंदे ने अपने चार टीमों की गठन कर छापेमारी के लिए सूचना दी और उनके द्वारा गठित टीम ने जिले के चास एवं पेटरवार के कुल पांच जगहों पर छापामारी की गई। इसमें तकरीबन 120 हत्था जोड़ी तथा सियार की हड्डी, कस्तूरी विभिन्न प्रकार की पुरानी चमड़ी और पशुओं के शरीर के कांटे जब्त की गई।
छापेमारी में ज्यादातर पूजा भंडार शामिल है। इसके पास यह सामग्री पाई गई, जो काले जादू के लिए उपयोग में लाई जाती है। विभागीय अधिकारियों ने इसकी जांच कर 6 अभियुक्त के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत जिला न्यायालय बोकारो में मुकदमा दर्ज किया गया।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट