गुमला के बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में हुआ पुस्तक मेले का आयोजन

गुमलाः जिला मुख्यालय में स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में प्रथम पुस्तक मेले का आयोजन किया है। दो दिवसीय इस पुस्तक मेले में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया है। दूर-दूर से कई तरह के पुस्तकों के स्टॉल लगाए गए हैं जो यहां आने वाले छात्रों एवं जनता को काफी आकर्षित कर रहे हैं।

गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से इस बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि गुमला से कई साहित्यकार निकाल कर आए हुए हैं और विगत दिनों के सभी प्रखंडों में पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है‌। इस तरह से एक माहौल शिक्षा के प्रति बन रहा है ऐसे में पुस्तक मेला का आयोजन करके यहां की जनता को पुस्तकों की प्रति ज्यादा से ज्यादा रुचि पैदा करना उद्देश्य रखा गया है और पुस्तक मेले का इन सब कारण से आयोजन किया गया है।

पुस्तकालय से छात्रों को जोड़ा जा रहा है

गुमला के अपर समर्थ सुधीर कुमार गुप्ता जो विगत दिनों जिले के विभिन्न पुस्तकालय को लेकर चर्चा में थे उनका कहना है कि गुमला जिले में पहले मात्र एक पुस्तकालय था लेकिन अब मुख्यालय में दो बड़े पुस्तकालय के अलावा हर प्रखंड में पुस्तकालय के निर्माण किया जा रहा है।

22Scope News

पुस्तकालय से छात्रों को जोड़ा जा रहा है। ऐसे में विभिन्न पुस्तकालयों के साथ गुमला में पुस्तक मेले का आयोजन होना सोने पर सुहागा सिद्ध हो रहा है। पुस्तक मेला क्षेत्र की जनता को प्रबुद्ध करने में एक आम भूमिका निभाएगा।

नागपुरी भाषा की लेखिका शकुंतला मिश्रा ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक साल झारखंड के हर जिले में होना चाहिए। इससे लोगों को अपनी भाषा संस्कृति को समझने में मदद मिलती है उन्हें पता चलता है कि उनकी जो मातृभाषा है वह कितनी समृद्ध है और अपने साहित्य के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता है।

पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए-गुमला एनडीसी

गुमला एनडीसी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए। पुस्तक पढ़ने से विचारधारा बदलता है लोग प्रबुद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला ऐसे तो जिला प्रशासन के द्वारा लगाया गया है लेकिन इसका लाभ प्रत्येक क्षेत्रवासी उठा सकता है। पुस्तक मेला में कई बेहतरीन पुस्तकों का संकलन है जो लोगों की जीवन शैली बदल सकता है।

ये भी पढ़ें- आदिवासी छात्र ने लंदन के यूनिवर्सिटी से प्राप्त की डिग्री, कहा थैंक यू सीएम सर!

स्कूल की प्रिंसिपल साजिया खातून ने बताया कि यह पुस्तक मेला छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें छात्र अपने लेवल से ऊपर की भी पुस्तक आकर देख सकते हैं और उसे पढ़ सकते हैं। उन लोगों ने भी अपने स्कूल के बच्चों को इसलिए यह लाया हुआ है ताकि छात्र अलग-अलग तरह की नई पुस्तकों से परिचित हो सके।

पुस्तक मेला का आयोजन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है

स्थानीय व्यक्ति किशोर कुमार मिश्रा ने कहा कि गुमला में पहली बार इस तरह के पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है जो यहां के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है और यहां छात्र आकर अलग-अलग प्रकाशनो के अलग-अलग तरह की पुस्तकों को आकर देख सकते हैं खरीद सकते हैं।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह पुस्तक मेला गुमला जिससे जिले में एक बहुत ही सार्थक पहल लेकर आया है। विभिन्न स्कूलों के छात्र यहां आकर विजिट कर रहे थे और विभिन्न प्रकार के पुस्तकों को देख रहे थे।

जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी यहां आए हुए थे। अभी जब गुमला जिले में हर प्रखंड में पुस्तकालय के निर्माण किया जा रहा है ऐसे में पुस्तक मेला का आयोजन एक नया मुकाम लाएगा और यहां के छात्र शिक्षा के प्रति काफी जागरूक होंगे।

Share with family and friends: