PATNA: 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रिजल्ट में धांधली का
Highlights
आरोप लगाते हुए PT परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
कार्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों ने प्रदर्शन किया.
छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में
संज्ञान लेकर पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की है.
छात्रों ने बीपीएससी अधिकारियों पर मेधावी छात्रों को
एक दो नंबर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है.
छात्रों का कहना है कि कुछ अधिकारी पैसे वाले छात्रों को प्रवेश देने के लिए मेधावी और योग्य छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

परीक्षा की सीबीआई से जांच कराने की मांग
67वीं बीपीएससी रिजल्ट में धांधली को लेकर छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है बिहार लोक सेवा आयोग के गेट पर छात्रों की मांग है कि सीबीआई जांच कराई जाए नहीं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक जांच कमेटी का गठन करें और जांच कराएं , जिस तरीके से बीपीएससी रिजल्ट में धांधली हुई है. कई सेंटरों को पैसे लेकर मैनेज किया गया था. छात्रों ने पीटी रिजल्ट को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग की है.
रिपोर्ट: राजीव