पटना : BPSC का सर्वर डाउन – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के बीच वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। इसको देखते हुए आज रात आठ बजे से अभ्यर्थियों की परेशानी और बढ़ सकती हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बीपीएससी अध्यक्ष को टैग कर छात्र अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। बीपीएससी का वेबसाइट क्रैश होने से अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ा दी है।
BPSC का सर्वर डाउन
सोशल मीडिया के जरिए छात्र फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस पर बीपीएससी के आधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। इसको ठीक करने का काम चल रहा है। आज रात आठ बजे से 20 नवंबर तक वेबसाइट बंद रहेंगे। सूत्रों की माने तो बीपीएससी के अध्यक्ष का कहना है कि 20 तारीख तक तकनीकी सुधार कर ली जाएगी और अभ्यर्थी की परेशानी खत्म हो जाएगी।
विवेक रंजन की रिपोर्ट