पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई2) के सप्लिमेंट्री रिजल्ट को लेकर सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद पटना के मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में पहुंचे और सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला।
CHIRAG को झटका, पूर्व सांसद ने ये आरोप लगाते हुए छोड़ी पार्टी
आक्रोश मार्च के दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग थी कि सरकार BPSC टीआरई 2 परीक्षा का सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी करे। अगर सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो फिर हमलोग चुनाव में सत्ता पक्ष का बहिष्कार करेंगे और नोटा पर बटन दबाएंगे। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और आक्रोश मार्च कर अपनी मांग को जल्दी पूरी करने की मांग की।
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos