पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार में छह राज्यसभा की सीटें खाली हुई थी। बीजेपी, जदयू, राजद और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। संख्या बल पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। विधानसभा सचिव ने सर्टिफिकेट सौंपा।
बता दें कि भाजपा से धर्मशाला गुप्ता और भीम सिंह, राजद से मनोज झा और संजय यादव, जदयू से संजय झा और कांग्रेस से अखिलेश सिंह निर्वाचित हुए। आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन था।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट