Breaking : पूर्णिया के बाद अब कटिहार में भी फंसा पेंच

Breaking : पूर्णिया के बाद अब कटिहार में भी फंसा पेंच

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बच चुका है। देश की सभी पार्टियां चुनाव रंग में आ गई है। साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो कल यानी चार अप्रैल को खत्म हो जाएगी। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

बता दें कि पूर्णिया के बाद अब कटिहार में भी पेंच फंसा। कटिहार से राष्ट्रीय जनता दल के नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम भी नामांकन कर सकते हैं। कांग्रेस ने यहां से तारीक अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्णिया के बाद अब कटिहार में भी नामांकन को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है।

पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम भी चुनाव मैदान में उतरने की ताल ठोक रहे हैं। अशफाक करीम राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता है और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। अशफाक करीम के कार्यकाल पूर्व होने पर राजद ने संजय यादव को राज्यसभा भेजा है। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि अशफाक करीम को राजद कटिहार से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है।

यह भी पढ़े : ‘महागठबंधन का कोई वजूद नहीं है चुनाव होने दीजिए’

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: