Breaking : अख्तरुल ईमान आज किशनगंज से करेंगे नामांकन

Breaking : अख्तरुल ईमान आज किशनगंज से करेंगे नामांकन

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बच चुका है। देश की सभी पार्टियां चुनाव रंग में आ गई है। साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो कल यानी चार अप्रैल को खत्म हो जाएगी। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

किशनगंज लोकसभा से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल ईमान आज नामांकन करेंगे। बता दें कि एआईएमआईएम बिहार में 15 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। इससे महागठबंधन में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बिहार में लड़ने से एनडीए को फायदा हो सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी बिहार में चुनाव लड़ी थी। साथ ही 2020 के विधानसभा में एआईएमआईएम को पांच सीटें मिली थी।

यह भी पढ़े : पाटलिपुत्र बना हॉट सीट, AIMIM ने उतारे उम्मीदवार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: