Tuesday, July 29, 2025

Related Posts

Breaking: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और सूची जारी, इस सीट से कन्हैया कुमार को मिला टिकट

Desk. खबर सियासत से है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और प्रत्याशी की सूची जार कर दी है। इसमें दस उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इनमें तीन सीटें दिल्ली की हैं। इसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को टिकट दिया है। इस सीट पर कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से होगा।

इसके अलावा कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज को टिकट दिये हैं। बता दें कि लोकसभा का चुनाव दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर लड़ रही है। सीट शेयरिंग में कांग्रेस को तीन सीटें मिली थीं, जिन पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

लोकसभा चुनाव का ऐलान

बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe