Friday, July 18, 2025

Related Posts

Breaking : हेमंत के सीएम बनने पर गरजे बाबूलाल, जेएमएम ने एक शेर को चूहा बना दिया…

[iprd_ads count="2"]

Breaking

रांची – आज सत्ता पक्ष की बैठक के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद के लिए सहमति बनने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तंज कसते हुए कहा है कि इस निर्णय के बाद जेएमएम का असली चेहरा आखिरकार उजागर हो ही गया।

इस्तेमाल करके फेंक देती है जेएमएम

जेएमएम हमेशा परिवारवाद पर बीजेपी की सरकार को घेरती आई है पर आज जो हुआ क्या वह परिवारवाद नहीं है। उन्होंने शिबू सोरेन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम जब जिसका चाहे वैसा इस्तेमाल करती है फिर उसे निकालकर फेंक देती है।

झामुमो के अन्य आदिवासी नेताओं के लिए यह सबक है

आगे उन्होंने कहा कि यह झामुमो के अन्य आदिवासी नेताओं के लिए यह सबक है। उन्हें अपनी सीमा रेखा समझ लेनी चाहिए। उन्हें समझ लेना चाहिए कि वे केवल शिबू सोरेन परिवार की पालकी ढोने के लिए हैं। ऊंची उड़ान भरना उनके नसीब में नहीं है।

आगे मरांडी ने कहा कि चंपई सोरेन जी आज राज्य के मुख्यमंत्री हैं लेकिन पद पर रहते हुए उन्हें बार-बार अपमानित किया गया है। आज बैठक की अध्यक्षता करने के बावजूद उन्हें किनारे बैठाया गया।

इसके पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान रांची में हुई इंडी एलायंस की रैली में भी उन्हें मंच पर किनारे जगह दी गई थी, जबकि परिवार की बहु कल्पना सोरेन बिना कोई पद पर रहने के बावजूद वे मंच के बीच में बैठी थी। यहां तक कि चंपई सोरेन के भाषण के बीच में ही मंच पर उपस्थित पार्टी के नेता उठकर जाने लगे थे।