Breaking: चुनाव आयोग से शरद पवार को बड़ा झटका, अजित गुट को माना असली एनसीपी

चुनाव आयोग ने अजित गुट को माना असली एनसीपी

Desk. बड़ी खबर महाराष्ट्र की सियासत से आ रही है। चुनाव आयोग ने अजित गुट को ही असली एनसीपी माना है। इससे शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पिछले साल शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी थी और एनसीपी के कई विधायकों के साथ भाजपा और शिवसेना के शिंदे गुट की सरकार में शामिल हो गया था।

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

एनसीपी में बगाबत के बाद असली एनसीपी की लड़ाई शुरू हुई और मामला चुनाव आयोग के पास पहुंचा। इस पर आज फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग ने फैसला अजित गुट के पक्ष में सुनाया और अजित गुट को असली एनसीपी माना। इस फैसले के साथ ही अजित पवार गुट को एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार मिल जाएगा। हालांकि इसे कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

शरद पवार को बड़ा झटका

वहीं चुनाव आयोग के इस फैसले से शरद पवार को बड़ा सियासी झटका लगा है। बता दें कि एनसीपी का गठन शरद पवार ने ही कांग्रेस से अलग होकर किया था। अब उनके द्वारा गठित पार्टी ही उनसे अलग हो गयी है।

Share with family and friends: