Breaking : दिल्ली में बिहार के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक

JDU MLC राधा चरण साह को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी रणक्षेत्र में पूरी तरह से उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दिल्ली में आज बिहार में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी।

दिल्ली बैठक में बिहार के नौ लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस स्क्रिनिंग कमिटी की बैठक होने वाली है। यह बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होगी। इसमें कांग्रेस उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन कर इलेक्शन कमिटी को स्क्रिनिंग कमिटी भेजेगी। इलेक्शन कमिटी ही उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएगी। कल तक कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

बता दें कि कल बिहार महागठबंधन की तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की गई थी। जिसमें राजद (26), कांग्रेस (9) और वामदल को पांच सीटें दी गई है लेकिन राजद कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। जबकि बाकी दोनों दल अभी उम्मीदवारों का चयन नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़े : Breaking : बिहार महागठबंधन में सीटों का हुआ ऐलान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट 

Share with family and friends: