रांची : Breaking – चंपाई सोरेन को सरायकेला छोड़ लौटी एस्कॉर्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत और 5 घायल। सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर मुड़िया गांव के पास बीती रात करीब 2 बजे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेने को उनके आवास छोड़कर पुलिस लाइन को लौट रही एस्कॉर्ट कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही एस्कॉर्ट कार के चालक की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जमशेदपुर के लिए रेफर किए जाने की सूचना है।
हादसे में घायल सभी जमशेदपुर के लिए किए गए रेफर
हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब एस्कॉर्ट गाड़ी में शामिल जवान पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंग्गोडा से छोड़ कर पुलिस लाइन लौट रहे थे। उसी दौरान सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर मुड़िया गांव के पास एक दूसरी अज्ञात गाड़ी के साथ एस्कॉर्ट गाड़ी की टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में पश्चिमी सिंहभूम जिला के खुटपानी प्रखंड में भोया गांव के रहने वाले विनय बान सिंह कि मौत हो गई। हादसे में घायल हुए एस्कॉर्ट गाड़ी पर सवार अन्य पांच जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल जवानों में मनोज भगत, हरीश लागुरी, सावन चंद्र हेम्ब्रम और दयाल महतो शामिल हैं। स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।