Highlights
Ranchi : राज्य की बहुप्रतिक्षित मंईयां सम्मान योजना की लेट राशि को लेकर चल रहे खींचतान के बीच सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है। आज झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि होली से पहले महिलाओ के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि आ जाएगी।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार…

वहीं आज सदन में हड़िया दारू को लेकर हेमलाल ने कहा कि की रोड के किनारे हड़िया दारू बिकता है उसे कब समाप्त करेंगे। इसपर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि हड़िया दारू सड़क पर बेचना हमारी संस्कृति का प्रतीक नही है।आदिवासी समुदाय के बीच में सदियों से गरीबी और पिछड़ापन है।
Breaking : हड़िया दारू का सड़क पर आना चिंता का विषय-सीएम
हड़िया दारू सामाजिक धरोहर के तौर पर पूजा पाठ में उपयोग होता था वो अब सड़क पर आ गया है ये चिंता का विषय है। दिशोम गुरु ने भी इसपर जोर दिया था कि ये सिर्फ पूजा तक ही रहे।
ये भी पढ़ें- Bokaro : पिता का पैसा ऑनलाइन गेम में गंवाने के बाद भरपाई के लिए बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, गिरफ्तार…
फूलों झानो आशीर्वाद योजना लाकर हमने 20 हज़ार से ज़्यादा महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ा भी गया था, बावजूद वो पुनः उस व्यवसाय में जा रही है। आगे ठोस कदम उठाएंगे की वो वापस न जाये, इसके लिए कार्ययोजना बनेगी। आगे उन्होंने विपक्ष के सुझाव के साथ हम मिलकर इस बुराई को खत्म करने की कोशिश रहेगी।
मदन सिंह की रिपोर्ट–