Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Ranchi : दिल थाम के बैठे! 10 M हॉक 132 विमान रांची पहुंचे, इस दिन होगा भव्य एयर शो…

Ranchi : राजधानी रांची में पहली बार आयोजित होने जा रहे एयर शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस कड़ी में भारतीय वायुसेना के 10 अत्याधुनिक M हॉक 132 प्रशिक्षण विमान रांची एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड किए गए। ये विमान कर्नाटक के बीदर एयरबेस से रवाना हुए थे। एयर शो में कुल 10 हॉक विमान शामिल होंगे।

ये भी पढे़ं- Jamshedpur Crime : फेसबुक पर बनी दोस्त ने लगा दिया लाखों का चूना, मामला दर्ज… 

Ranchi : कल होगा भव्य एयर शो
Ranchi : कल होगा भव्य एयर शो

रांची एयरपोर्ट पर एयर शो को लेकर विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। वायुसेना के विमानों के लिए अलग से पार्किंग स्लॉट तैयार किए गए हैं ताकि आम सेवा विमानों के संचालन पर कोई प्रभाव न पड़े। एयरपोर्ट प्रशासन ने साफ किया है कि नियमित उड़ानों की सेवाएं पूर्ववत सुचारू रहेंगी और एयर शो के दौरान आम यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी।

ये भी पढे़ं- Ranchi : फांसी के सहारे फंदे से युवक का झूलता शव मिलने से मची सनसनी… 

Ranchi : 19 और 20 मार्च को नामकोम में होगा आयोजन

एयर शो का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि और सम्मान बढ़ाना है। यह आयोजन रांचीवासियों के लिए एक ऐतिहासिक मौका होगा, जहां उन्हें पहली बार वायुसेना के हैरतअंगेज करतबों को देखने का मौका मिलेगा। सूत्रों के अनुसार एयर शो में हॉक विमान उड़ान कौशल, एरोबेटिक प्रदर्शन और सामरिक क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढे़ं- Breaking : राज्यपाल संतोष गंगवार से बीजेपी के एक शिष्टमंडल ने की मुलाकात, मंत्री हफीजूल हसन को बर्खास्त… 

एयरपोर्ट और प्रशासनिक अधिकारी शो की तैयारियों में जुटे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है। 19 और 20 मार्च को नामकोम के खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में पहली बार एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल रोमांचकारी होगा बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी साबित होगा।

सौरव सिंह की रिपोर्ट–

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe