पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बेहद करीबी नेता सुभाष यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। बालू माफिया सुभाष यादव के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चल रही है। बालू कारोबार से संबंधित मामले में ईडी की कार्रवाई चल रही है। सूत्र के मुताबिक, करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रही है। सुभाष यादव लालू प्रसाद और उनके परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं।
Highlights
आपको बता दें कि सुभाष यादव के दानापुर स्थित आवास पर ईडी (ED) की छापेमारी चल रही है।
सुभाष यादव के पटना समेत अन्य ठिकानों में निजी आवास, पानी फैक्ट्री, मछलिया अपार्टमेंट, साहपुर ऑफिस और दियारा समेत कई जगहों पर ईडी छापेमारी कर रही है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट