Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Breaking : चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाये गए 2 जिले के DM

पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

बिहार चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारी हटाए गए। चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारी को हटाने का निर्देश दिया है। तत्काल प्रभाव से दोनों अधिकारियों को हटाने का निर्देश दे दिया गया है। मुख्य चुनाव आयोग को छह आईएएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी गई। उसमें से दोनों जिले के जिलाधिकारी को चुनाव आयोग चुनेगा।

आरा और नवादा के हटाए गए डीएम-एसपी

आरा के डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव हटाए गए। नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अम्ब्रिश राहुल हटाए गए। चुनाव आयोग ने इन अफसरों को किसी भी तरह के चुनावी कार्य से अलग रखने के लिए कहा है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तीन-तीन अफसरों का नाम भेजा जाएगा। चुनाव आयोग ने डीएम के लिए छह और एसपी के लिए छह अफसरों का नाम मांगा। पिछले पांच सालों का अच्छी ग्रेडिंग वाले अफसरों का लिस्ट मांगा।

यह भी पढ़े : Breaking : लोकसभा की तैयारी तेज, बिहार की 2 दिवसीय दौरा करेगी चुनाव आयोग

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट