Breaking: SNMMCH के लॉन्ड्री रूम में लगी आग, मचा हड़कंप

SNMMCH

धनबाद. जिले के बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH के लॉन्ड्री रूम में आग लगने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि इसमें मरीज को दिए जाने वाले कई बेडशीट जलकर राख हो गये हैं।

वहीं आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारी दौड़े और आग बुझाने में जुटे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना में हुए नुकसान एवं आग लगने के कारणों की जांच में अस्पताल प्रबंधन जुट गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर SNMMCH के अधीक्षक सह प्रभारी प्रचार्य ज्योति रंजन मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: