कोलकाता की घटना के विरोध में धनबाद SNMMCH के छात्रों का आक्रोश मार्च

SNMMCH

धनबाद. कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में धनबाद SNMMCH के MBBS छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।

SNMMCH के छात्रों का आक्रोश मार्च

आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि अब सभी बेटियों को डर लगने लगा है। सिर्फ दिखाने के लिए डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन डॉक्टर के साथ ऐसी दरिंदगी करके लोग क्या साबित करना चाहते हैं?

प्रदर्शनकारियों ने सवालिया अंदाज में कहा कि जो घटना उस डॉक्टर के साथ हुई, वह किसी की बहू बेटियों के साथ नहीं हो सकती है। ऐसे में यह समाज इतना चुप क्यों है? इतना खामोश क्यों है? इस घटना में शामिल आरोपियों का जल्द खुलासा होना चाहिए और उसे फांसी से नीचे की सजा नहीं होनी चाहिए।

Share with family and friends: