डिजीटल डेस्क : Breaking – सीबीआई के समक्ष लगातार चौथे दिन पेश हुए पूर्व प्रिंसपल डॉ. संदीप, पहुंचे तृणमूल नेता कुणाल घोष भी। कोलकाता निर्भया कांड में हाईकोर्ट के आदेश पर जांच में जुटी सीबीआई के समक्ष लगातार चौथे दिन सोमवार को भी आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। इस बीच तृणमूल नेता कुणाल घोष भी अचानक सीजीओ कांप्लेक्स में सीबीआई दफ्तर की ओर बढ़े तो मीडिया के कैमरों का फ्लैश उनकी ओर पड़ा। कुणाल घोष ठिठके नहीं बल्कि आराम से अपने सीबीआई दफ्तर पहुंचने की वजह को मीडिया वालों से खुलकर साझा भी किया।
आरजी कर के मेडिकल विद्यार्थियों की बात सीबीआई को बताने पहुंचे हैं कुणाल घोष
तृणमूल नेता कुणाल घोष ने सीजीओ कांप्लेक्स में अपने पहुंचने का कारण बताया कि, ‘मेडिकल छात्रा की मौत से चंद दिनों पहले ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने अपनी कुछ आपत्तियां एवं समस्याएं लिखित में मुझे दी थीं लेकिन मेडिकल वाली भाषा होने के चलते वह बातें तत्काल मेरी समझ में नहीं आईं। उसके बाद अचानक मेडिकल छात्रा की मौत वाली लोमहर्षक घटना हो गई। छत्रा की मौत के मामले में हम (तृणमूल वाले) दोषियों को फांसी की सजा के शुरू से पक्षधर हैं। निजी तौर पर मेरा आरजी कर से पुराना लगाव भी है। मेरा जन्म उसी आरजी कर अस्पताल में हुआ है और मेरे माता-पिता वहां के मेडिकल विद्यार्थी भी रहे। अब वहां के मेडिकल छात्रों से मिले दस्तावेज को सीबीआई को देना चाहता हूं, इसीलिए यहां पहुंचा हूं। सीबीआई वाले चाहें तो इसे लें या ना लें, यह उनपर है। वैसे आप सभी को साफ कर दूं कि निजी तौर पर सीबीआई दफ्तर में मैं एक अन्य मामले में भी पहुंचा हूं लेकिन उस बारे में बाद में बात करेंगे’।