Breaking : धोनी के हरमू स्थित घर पर पहुंची आवास बोर्ड की टीम !

Breaking : धोनी के हरमू स्थित घर पर पहुंची आवास बोर्ड की टीम !

Breaking

Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के हरमू रोड स्थित धोनी के आवास पर आवास बोर्ड की टीम कार्रवाई के लिए पहुंच चुकी है। आवास बोर्ड की टीम आवास पर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Breaking : हरमू रोड स्थित पुराने आवास पर निर्माण कार्य के बाद रेस हुई आवास बोर्ड

बताते चलें कि हरमू रोड स्थित पुराने आवास पर लैब खोलने की तैयारी को लेकर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके बाद आवास बोर्ड रेस हो गई। आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि आवासीय परिसर का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं कर सकती है। यदि धोनी यह निर्माण कार्य किया है तो उनपर कार्रवाई होगी।

Share with family and friends: