Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Breaking : राजभवन पहुंचे जमा खान

पटना : बिहार कैबिनेट का आज शाम 6.30 बजे विस्तार होने वाला है। नेताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है। अभी-अभी जदयू कोटे से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जमा खान राजभवन पहुंच गए हैं। उन्हें भी एनडीए सरकार में मंत्री पद की शपथ लेनी है। बता दें कि शाम 6.30 बजे राजभवन में एनडीए गठबंधन की शपथ ग्रहण समारोह होना है।

पूर्व मंत्री जमा खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं संघर्ष करना जानता हूं। जो जिम्मेवारी मुझे पिछली बार भी मिला था आपने देखा था कि मैं पूरी तरीके से उसे जिम्मेवारी को निभाया था। जाम खान ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सारे काम किए हैं और इस उम्मीद परम उनके साथ आगे काम करते रहेंगे।

जमा खान ने कहा कि हम केवल मुसलमान के लिए ही नहीं हर समाज के लिए काम किया है और उनके साथ पार्टी हमेशा खड़ी है। जाम ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं जो विकास के साथ-साथ भाईचारा और मोहब्बत निभाते हुए पूरे बिहार में काम किया है। जनता के बीच में मैं निश्चित तौर पर नेता के नेतृत्व में काम करूंगा। अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करुंगा। जमा खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकसबा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के घटक दल 40 की 40 सीट जीतेंगे और यह बात पूरा दुनिया जानती है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope