रांची. आज सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में हुई। इसमें 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सलीमा टेटे को आवास देने के प्रस्ताव को कैबिनेट में पास किया गया है।
झारखंड कैबिनेट की बैठक
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘रांची-मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार दिनांक 03 नवम्बर 2025 को अपराह्न 03:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।’
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।
Highlights




































