Highlights
Ranchi Desk : दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कुछ दिनों पहले ही सातों विधायकों का विधानसभा चुनाव से नाम काटा गया था।
इस्तीफा देने वाले विधायको में जनकपुरी से दो बार के विधायक राजेश ऋषि, महरौली से नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार महरौलिया, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, पालम विधायक भावना गौड़, आदर्श नगर से पवन शर्मा और बिजवासन से बीएस जून शामिल है।

Breaking : मेरा पार्टी से भरोसा उठ गया है-भावना गौड़
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद विधायकों ने पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस्तीफा देने के बाद पालम विधायक भावना गौड़ ने अरविंद केजरीवाल को भेजे पत्र में लिखा है कि “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं” भावना गौड़ ने कहा है कि मेरा पार्टी से भरोसा उठ गया है। इसलिए कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।
इस्तीफा देने के बाद राजेश ऋषि ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथो लेते हुए आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि “पार्टी अब अपने मूल सिद्धांतों को त्यागकर भ्रष्टाचार में डूब गई है” उन्होने तो यहां तक कह डाला है कि पार्टी अब पार्टी अब एक अनियंत्रित गिरोह के लिए स्वर्ग बन गई है।