ब्रेकिंग न्यूज : दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट पर सघन सुरक्षा जांच के आदेश
पटना : दिल्ली हादसे की खबर के राज्य भर में अलर्ट घोषिथ किया गया है। पटना एयरपोर्ट पर भी इसी मद्देनजर एटीएस की टीम पहुँच कर मोर्चा संभाल लिया है। एयरपोर्ट पर एटीएस की टीम और सीआईएसएफ कर्मियों के द्वारा सभी आने जाने वाले यात्रियों की भी तलाशी ली जा रही है और उसके बाद ही प्रवेश दी जा रही है।

एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे की हो रही कड़ी निगरानी
एटीएस की टीम पटना एयरपोर्ट के सभी गाड़ियों की भी तलाशी ली यहां तक की पार्किंग एरिया में लगे गाड़ियों की भी एटीएस टीम के द्वारा तलाशी ली जा रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी गहन निगरानी शुरू कर दी गई है।’
वीडियो देखे …
देश भर की सुरक्षा एजेंसिया एलर्ट, बढाई गई चौकसी
गौरतलब हो कि कल लालकिले के पास कार ब्लास्ट हुई थी जिसमें 12 लोगों के मरने की खबर है और 20 से ज्यादा घायलों का ईलाज एलएनजेपी में जारी है। इसी को लेकर पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को चौकस रहने का निर्देश जारी किया गया है।
ब्लास्ट के बाद पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और दोषियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़े : बिहार चुनाव Live : दोपहर 3 बजे तक 60.40 फीसदी वोटिंग, किशनगंज में सबसे ज्यादा
रणजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































