Highlights
Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रांची NIA कोर्ट के न्यायाधीश को धमकी मिली है। NIA कोर्ट के जज को पत्र के माध्यम से धमकी मिली है। पत्र में न्यायाधीश पर हमला करने जेल ब्रेक करने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जेल में बंद नक्सली प्रशांत बोस और शीला मरांडी बाहर निकालने की मांग
धमकी भरा पत्र में जेल में बंद नक्सली प्रशांत बोस और शीला मरांडी को बाहर निकालने का जिक्र किया गया है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दिये हैं। धमकी से संबंधित पत्र पुलिस के हाथ लगा है। जज को मिली धमकी भरा यह पत्र स्पीट पोस्ट के जरिये भेजा गया है।
Breaking : अरुण कुमार के नाम का जिक्र
धमकी भरा यह चिट्ठी दो लिफाफों के अंदर रखी गयी थी। दोनों लिफाफों पर प्रेषक के तौर पर अलग-अलग लोगों के नाम-पता का जिक्र है वहीं पत्र में अरुण कुमार के नाम का जिक्र किया गया है। अंदर वाले लिफाफे में एक मोबाइल नंबर (9264473891) लिखा गया है। पत्र में बताया गया है कि यह नंबर रांची के रहने वाले राहुल JCECE बोर्ड का है।
पत्र में NIA कोर्ट के जज पर हमला करने और जेल ब्रेक करने का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही शूटर को पैसा देने का भी उल्लेख किया गया है। मिला चिट्ठी के हिसाब से जेल में बंद नक्सली शीला मरांडी और प्रशांत बोस को जेल से बाहर निकालना मकशद बताया जा रहा है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–