पूर्णिया : पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना के बरहाकोना में देसी कट्टा लेकर फायरिंग करने वाला शातिर हत्यारा निकला। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवक पुलिस की गिरफ्त में है। बता दें कि मीरगंज के बरहाकोना में फायरिंग कर दहशत फैलाना और उसी छह अप्रैल की रात पूर्णिया के खजांची हाट थाना के रेलवे गुमटी के पास मोटरसाइकिल लूट में गोली मारकर हत्या कर मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गया। जिसके बाद अपराधी अपने गांव बरहाकोना पहुंच गया। जहां कुछ लोगों ने जब नई बाइक की खोजबीन शुरू की तो गुस्साए युवक ने चार राउंड फायरिंग भी कर दी।
Highlights
मोटरसाइकिल लूट और हत्या मामले को सुलझा लिया गया है – SP कार्तिकेय शर्मा
इस मामले को लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल लूट और हत्या मामले को सुलझा लिया गया है। जिसमें रौशन यादव, रौशन कुमार पंडित और चंदन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्णिया एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल लूटने के दौरान विरोध करने पर रौशन यादव ने गोली चला दी थी जो युवक के आर-पार होने के बाद अपराधी के कनपटी में भी लग गई थी। वह अपना इलाज बनमनखी में करा रहा था जो मीरगंज थाना के बरहाकोना में इसी देसी कट्टा से फायरिंग भी की थी। उन्होंने बताया कि यह सभी पूर्णिया के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे। इनका अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े : शराब माफिया का देसी कट्टा के साथ फोटो व Video वायरल
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट