पटना : राजधानी पटना से एक खबर है। पटना बाईपास का भीषण जाम लगा है। बताया जा रहा है कि 25 से 30 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। फुलवारीशरीफ से होते हुए दीदारगंज तक यह लंबा जाम लगा हुआ है। बता दें कि पटना स्थित बाइपास पर आए दिन घंटों जाम देखने को मिल रहा है। साथ ही महात्मा गांधी सेतू पर भी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें कई किलोमीटर तक देखने को मिल रहा है। इससे आम लोगों का कहीं आना जाना काफी मुश्किल हो रहा है।
आपको बता दें कि बाइपास पर रविवार की सुबह भीषण जाम लग गया। हालत यह हुई कि जीरो माइल से लेकर सिपारा तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सिपारा की ओर से जीरो माइल आने वाले लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीषण जाम को देख छोटे वाहन चालक बाइपास से सटे संपर्क पथ में घुस गए, जिसके कारण 90 फुट, जगनपुरा, संजय नगर, खेमनीचक और ट्रांसपोर्ट नगर समेत शहरी इलाकों में भी जाम लग गया। भीषण जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस आनन-फानन में भारी वाहनों को मसौढ़ी की ओर डायवर्ट करने लगी। जाम में फंसे जयप्रकाश ने बताया कि सुबह से दोपहर एक बजे तक जाम की समस्या बनी रही।
यह भी पढ़े : पटना के JP Bridge पर भीषण जाम, घंटों रेंगती रहीं गाड़ियां
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट