Friday, August 1, 2025

Related Posts

Breaking: राज्यपाल से इस्तीफे के बाद रघुवर दास को बीजेपी में मिल सकता है बड़ा पद

बड़ी खबर सियासत से आ रही है। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि रघुवर दास को बीजेपी में बड़ा पद मिल सकता है।

रघुवर दास को बीजेपी में मिल सकता है बड़ा पद

बता दें कि हाल में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दो चरणों में हुए इस चुनाव में बीजेपी को मात्र 21 सीटें ही हासिल हुई थी। बीजेपी की इस हार को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा थी कि रघुवर दास की कमी की वजह से इस चुनाव में बीजेपी को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर पार्टी के अंदर भी आवाज उठ रही थी कि रघुवर दास को फिर से पार्टी के संगठन में लाया जाए। ऐसे में सियासी अटलकें अब तेज हो गयी है कि रघुवर दास को बीजेपी संगठन में कोई बड़ा पद मिल सकता है।

इन राज्यों में होंगे नये राज्यपाल

इसके साथ ही देश के पांच राज्यों के राज्यपाल भी बदले गये हैं। ओडिशा के नये राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति, मिजोरम के डॉ. विजय कुमार सिंह, बिहार के आरिफ मोहम्मद खान, केरल के राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मणिपुर के अजय कुमार भल्ला नये राज्यपाल होंगे।

वहीं पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। वे लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की जगह लेंगे। आचार्य ने इस साल 31 जुलाई को मणिपुर के राज्यपाल का पद संभाला था। भल्ला ऐसे समय पर मणिपुर का राज्यपाल बन रहे है, जब मणिपुर जातीय हिंसा से जूझ रहा है। मई 2023 से राज्य इस हिंसा से जूझ रहा है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe