Ranchi : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का हालचाल जाना।
ये भी पढ़ें- Garhwa : महुआ चुनने गई, शव बनकर लौटी महिला, आठ दिन में चार की मौत…
Breaking : जल्द स्वस्थ होने की कामना की


राहुल गांधी ने शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और गुरुजी (शिबू सोरेन) के स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान झामुमो की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। राहुल गांधी ने शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि 80 वर्षीय शिबू सोरेन को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते 19 जून से गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। झामुमो के संस्थापक और आदिवासी राजनीति के बड़े स्तंभ माने जाने वाले सोरेन की तबीयत को लेकर पूरे झारखंड में चिंता है।
Highlights