रांचीः मांडर प्रखंड अंतर्गत ब्राम्बे के ग्राम चुंद में आज सुबह 7 बजे चुंद स्थित संत मरिया की स्कूल बस सड़क पर पलट गई जिससे कई स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को मांडर स्थित कॉन्सटेंट लिवंस हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि बस बुढ़मू थाना स्थित ग्राम बाँड़े से खुली थी वहीं सैकड़ों स्कूली बच्चों को लेकर आ रही थी। चुंद पहुंचने से पहले स्पीड ज्यादा होने के कारण बस असंतुलित होकर पलट गया। बस का ड्राइवर एक्सीडेंट होते ही भाग गया। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि इस एक्सीडेंट के लिए स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेवार है।
क्योंकि शादी में बस को भाड़ा में भेजा जाता है और ड्राइवर नशे में होता है साथ ही साथ बस का स्पीड सबसे अत्यधिक होता है। आगे लोगों ने कहा कि यह एक्सीडेंट स्कूल प्रबंधन के नाकामी के कारण हुआ है।
स्कूल के सभी बस इसी प्रकार तेज रफ्तार में चलते हैं जिस पर स्कूल प्रबंधन हमेशा आंख मूंदे रहता है। घटना में सैकड़ों स्कूली छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मांडर स्थित कॉन्स्टेंट लिवंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।