Breaking : Manjunath Bhajantri को हटाकर वरुण रंजन को बनाया गया रांची का नया डीसी…

Manjunath Bhajantri को हटाकर वरुण रंजन को बनाया गया रांची का नया डीसी...

Ranchi : रांची डीसी Manjunath Bhajantri को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके जगह पर वरुण रंजन को रांची का नया डीसी बनाया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल सिन्हा को हटाकर मंजूनाथ भजंत्री को रांची का डीसी बनाया गया था जिसके बाद आज फिर से मंजूनाथ भजंत्री को हटाकर वरुण रंजन को रांची का नया उपायुक्त बनाया गया है।

बीजेपी ने कई बार किया था Manjunath Bhajantri को हटाने की मांग

बताते चलें कि जब से मंजूनाथ भजंत्री को रांची का डीसी बनाया गया था उसके बाद से बीजेपी लगातार इसका विरोध कर चुका है। बाजेपी ने इसको लेकर कई बार चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई थी तथा चुनाव आयोग से मंजूनाथ भजंत्री को हटाने की मांग कर चुका है। आज भी सुबह बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर मंजूनाथ भजंत्री को हटाने की मांग की थी।

Share with family and friends: