बांका : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मे डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश द्वारा मेला में विधि व्यवस्था को लेकर अबरखा स्थित पर्यटन विभाग के टेंट में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी।
डीएम ने बताया कि पिछले साल सावन में बेहतर व्यवस्था हुई थी, इस बार और बेहतर ढंग से मेला संपन्न कराने में सबलोग समर्पित होकर काम करें ताकि बांका जिले की सेवा का नाम हो।
डीएम ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष की अहम भूमिका होगी। जिला नियंत्रण कक्ष के हेड अपर लोक शिकायत निवारण अधिकारी होंगे। जबकि जिला नियंत्रण कक्ष में चार पालियों में ड्यूटी बांटी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग तीन शिफ्टों में जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे। वाहन पॉकिंग प्वाइट की व्यवस्था बताया कि इस बार वाहन पार्किंग प्वाइंट पर टेंट एवं शौचालय की व्यवस्था की गयी है। डीएम ने बताया कि इस बार एसडीआरएफ की टीम भी तैनात होगी जिसमें लगभग ढाई दर्जन सदस्य होंगे।
नशा जैसे समाना की बिक्री के विरूद्ध कार्रवाही करेंगे। सीसीटीवी को एसडीओ एवं एसडीपीओ मॉनिटरिंग करेंगेl बांका एसपी ने बताया कि ये तपोभूमि है इसलिए सेवा भावना से ड्यूटि करें। इस बार 15 जगह अस्थायी थाना खोला गया है।
संबंधित थानाध्यक्ष आज से हीस्टेशन डायरी भरना शुरू कर दें।ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को चेक करते रहें। श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव हो इसका ख्याल रखें, सब शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाए ये भोलेनाथ के आशीर्वाद से कम नहीं होगा।
श्रद्धालु के मन में वर्दी देखकर रक्षा का बोध उत्पन्न होता है , ये बोध खत्म ना हो-मौके एडीएम माधव कुमार सिंह, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार,एसडीएम अरुण कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता स्वाति कुमारी,थानाध्यक्ष चांदन नसीम खान सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारी मौजूद थे।