Gumla: ऑपरेशन के नाम पर दलाल ने ठग लिये 50 हजार रुपये

Gumla

Gumla: जिले के भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ीपाठ गांव निवासी मोहन दास के 8 साल के बेटे सूर्य दास का पत्थरी का ऑपरेशन राजधानी रांची के हाजी चौक स्थित मां पार्वती अस्पताल में गत 25 दिसंबर को आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया था, लेकिन अस्पताल में ज्ञान सिंह नामक एक दलाल ने बच्चे के माता पिता से ऑपरेशन का पैसा लगेगा, कहकर 50 हजार रुपये ठग लिया।

Gumla: ऑपरेशन के नाम पर ठगी

अपने बच्चे को तकलीफ में देखकर उन्होंने भी उसे पैसे दे दिए। पैसे दिलाने में मोहन दास की भाभी उर्मिला देवी ने सहयोग किया था। बच्चे को उक्त अस्पताल में ले जाने की सलाह भी उन्होंने दी थी। उन्हें कहा गया कि बच्चे का पत्थरी के साथ साथ किडनी का भी ऑपरेशन किया जाएगा। जब अस्पताल ने बच्चे को छुट्टी दे दी तो परिजनों ने इसकी जानकारी मांगी। इस पर अस्पताल प्रबंधक द्वारा कहा गया कि आयुष्मान योजना में कोई पैसा नहीं लगता है।

Gumla: थाने में परिजनों ने की शिकायत

माता पिता अपने बच्चे को लेकर भरनो थाना पहुंचे। मौके पर मौजूद एसडीपीओ सुरेश यादव को पीड़ित परिवार ने आपबीती सुनाई। इस पर एसडीपीओ ने थाना प्रभारी कंचन प्रजापति को मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित से आवेदन लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Share with family and friends: