बीएसएल की जमीन पर अवैध रूप से बने दुकान पर चला बुल्डोजर

दुकान पर चला बुल्डोजर  – बोकारो के सेक्टर 12 मे एसबीआई बैंक के सामने कर्पूरी चौक पर अजय प्रसाद वर्णवाल

का अवैध रूप से बने दुकान को  नगर सेवा विभाग ने बुल्डोजर चला कर दुकान को तोड़ दिया गया .

वही बताया जा रहा है की दुकान बनाने के नाम पर उनसे कुछ रुपए की मांग की गई थी .

दुकान पर चला बुल्डोजर
दुकान पर चला बुल्डोजर

जिसमे दुकान बना रहे अजय ने कुछ पैसे दिए और दुकान बन भी गया और बन जाने के

पश्चात बने दुकान को जेसीबी लगा कर तोड़ दिया गया,

अजय दुकान में खैनी और झाड़ू का दुकान चलाया करता था!

BSL से जॉब मांगने हजारों विस्थापित युवाओं संग पहुंचे जयराम ने छे’ड़ा आंदोलन क्या कहा सुनिए

सेक्टर-4 स्थित होटवार कॉलोनी में बीएसएल के अतिक्रमित भूमि पर चला बुलडोजर

Report : Chuman Kumar

Share with family and friends: