बुलेट ट्रेन का पुल गुजरात में गिरा, कई दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बुलेट ट्रेन परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल के ढहने के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन ।

डिजीटल डेस्क : बुलेट ट्रेन का पुल गुजरात में गिरा, कई दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। बुलेट ट्रेन परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल गुजरात के आणंद जिले में सोमवार शाम को भरभराकर ढह गया। पुल के ढह जाने से इस दर्दनाक हादसे में कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक मलबे से एक मजदूर के निकाले जाने की पुष्टि की गई है। उस मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर तेजी से राहत-बचाव कार्य जारी है। फिलहाल हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे पर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बयान जारी किया है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि- ‘आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है. आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

…हमारी टीम पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए है। सोमवार शाम को माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए।

….क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है। एक मजदूर को बचा लिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है’।

Share with family and friends: