Saturday, July 12, 2025

Related Posts

राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना

पटना : बिहार में अपराध चरम पर है और अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से टाइट है। बिहार सहित राजधानी पटना में अपराधी आए दिन किसी न किसी वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खेमका पटना के बड़े बिजनेसमैन थे, वो मगध अस्पताल के मालिक भी थे। अभी जानकारी मिल रही है कि पटना पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। साथ ही पटना पुलिस पूरी एक्शन में दिखायी दे रही है।

राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना

6 साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की हुई थी हत्या

आपको बता दें कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या बिहार के वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने छह वर्ष पूर्व कर दी थी। गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गए।

पटना सेंट्रल SP ने क्या कहा

वहीं पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि चार जुलाई की रात को ये सूचना प्राप्त हुई कि 11 बजकर 40 मिनट के आसपास गांधी मैदान साउथ में एक अपार्टमेंट के पास एक मशहूर बिजनेसमैन की गोली लगने से मौत हो गई है। उसी की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। स्पॉट पर पुलिस ने खोखा और गोली बरामद किया। स्पॉट को सिक्योर किया गया है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है और बाकी की कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना

यह भी देखें :

सूचना जैसे ही मिली तो पुलिस ने रिस्पॉन्ड किया – SP

घटनास्थल पर डेढ़ घंटे बाद पुलिस के पहुंचने के आरोपों पर एसपी ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली पुलिस अस्पताल में पहुंच गई थी। वहां से स्पॉट के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। सूचना जैसे ही मिली तो पुलिस ने रिस्पॉन्ड किया है। बिजनेसमैन को एक गोली लगने की सूचना है। संभावना है कि अपराधी बाइक से आए थे। पुलिस की जांच जारी है।

घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार

हालांकि, अपराध की इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। अपराधियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया यह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद देर रात सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे।

राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना

गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए SIT का हुआ गठन

आपको बता दें कि कल रात गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है। इस घटना को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। लेकिन इसमें एक अपडेट आ रही है कि गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। सीटी एसपी मध्य के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है।

घटनास्थल पर पहुंचे IG और SSP

आपको बता दें कि मौके पर पुलिस के कई बड़े अधिकारी पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस मुख्यालय आईजी जितेंद्र राणा के साथ पटना वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के शर्मा के साथ कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना
घटनास्थल पर पहुंचे IG और SSP

गोपाल खेमका की हत्या पर भाई शंकर खेमका ने क्या कहा, जानिये…

आपके बता दें कि गोपाल खेमका की हत्या पर उनके भाई शंकर खेमका ने कहा कि जैसा कि लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या कोई धमकी थी, कोई विवाद था, या कोई चेतावनी का संकेत था? हम परिवार के तौर पर ऐसी किसी बात से अवगत नहीं हैं।

राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना

हॉर्न बजा तो गेट खोला तो देखा कि सर हॉल में गिरे हुए थे – सुरक्षा गार्ड

वहीं गोपाल खेमका की हत्या पर सुरक्षा गार्ड राम पारस ने घटना को लेकर कहा कि मैं ड्यूटी पर था। जब हॉर्न बजा तो मैं आया लेकिन इससे पहले कि मैं गेट खोल पाता, मैंने आवाज सुनी। जब मैंने गेट खोला तो देखा कि सर (गोपाल खेमका) हॉल में गिरे हुए थे।

राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना

यह भी पढ़े : शराब को लेकर विशेष छापेमारी, 2 हजार लीटर जावा महुआ नष्ट