Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

रातू में व्यापारी का अपहरण

रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के निवासी व्यापारी नवीन कुमार मिश्रा का अपहरण कर लिया गया है। इस मामले मे रातू पुलीस ने रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम निवासी सोमनाथ पांडे को हिरासत में लिया है और मामले पर उस से पुछताक्ष की जा रही है।

घटना के बारे में सोमनाथ पांडे की पत्नी ने बताया कि उनके पति नवीन कुमार मिश्रा को 31 अगस्त को सुबह के समय घर से निकले थे जिसके बाद से वे कहा है इसकी कोई जानकारी उनके पास नहीं है

सोमनाथ की पत्नी ने बताया कि गुरुवार को ही उनके पति को सोमनाथ का फोन आया था, जिसमें सोमनाथ बकाया पैसा चुका देने के लिए उन्हें घर पर बुला रहे थे, जिसकी जानकारी उनके पति ने दी थी।

कारोबारी की पत्नी ने बताया कि जब उनके पति नवीन खुद घर नहीं लौटे, तो वह अपने दो भाइयों को सोमनाथ के घर भेजी, जहां सोमनाथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे। उन्होंने सोमनाथ की गाड़ी में अपने पति का मोबाइल बरामद किया और सोमनाथ को पुलिस के पास ले गये

मामले पर रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, और उन्होंने सोमनाथ के पिछले कुछ समय के विवादों का भी उल्लेख किया है। इस मामले में पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और जांच की प्रक्रिया जारी है।

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...