बक्सर के नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह को शॉल और बुके देकर किया गया स्वागत

बक्सर के नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह को शॉल और बुके देकर किया गया स्वागत

पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में आज बक्सर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह का स्वागत किया गया। पार्टी राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह, फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, गुलाम रब्बानी, संजय यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी, कुमर राय, जेम्स कुमार यादव, योगेन्द्र यादव, प्रो. प्रमोद कुमार सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी, शिवेंद्र कुमार तांती, मनोज कुमार यादव और अजय यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने बुके और शॉल देकर स्वागत किया।

लालू यादव का सपना हुआ पूरा – भोला यादव

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बराबर कहते हैं कि भाजपा को कंधा देने के लिए चार लोगों की ही आवश्यकता है। अपने राजद चार सांसदों के माध्यम से पूरा कर देगी और भाजपा इस बार एहसास करा देगी। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद बताया कि लोगों के बीच मिठाइयां और मनेर का लड्डू वितरित किया गया। भाजपा के नेता जो अपने भाषणों में मनेर के लड्डू खिलाने का सपना दिखा रहा थे, उनका सपना धारासायी हो गया और जनता ने पाटलिपुत्र में बदलाव करके उनको स्पष्ट संदेश दे दिया।

यह भी पढ़े : जीतने के बाद एक्शन मूड में आए नवनिर्वाचित सांसद पप्पू

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: