नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार को तोड़ कर एनडीए के साथ सरकार बना ली और उन्होंने 08 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की। एनडीए सरकार की गठन के बाद से ही बिहार में एक सवाल लोगों के मन लगातार चल रहा है कि क्या नीतीश कुमार समेत कुल 09 मंत्री ही बिहार के सभी विभागों को संभालेंगे या फिर मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा। अब यह कयास लगाया जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार विदेश दौरा से वापस लौटने के तुरंत बाद सीट शेयरिंग और मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय लेंगे।
हालांकि नीतीश मंत्रिमंडल किन चेहरों को जगह मिलेगी अभी या साफ नहीं हो सका है लेकिन माना जा रहा है कि जदयू कोटे से पूर्व मंत्रियों को रिपीट किया जा सकता है वहीं युवा और जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की जाएगी। माना जा रहा है कि एक तरफ जहां जदयू कोटे से कई पूर्व मंत्रियों को रिपीट किया जायेगा तो वहीं भाजपा कोटे से कई पूर्व मंत्रियों का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे में युवा और जातीय समीकरण का खासा ध्यान रखा जायेगा। हालांकि अब यह नीतीश कुमार के विदेश दौरे से वापस लौटने के बाद ही साफ हो पायेगा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब तक होगा और कौन मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।