रांची: सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर पर रेलवे ट्रैक के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज के निर्माण का काम 40 घंटे के ब्लॉक में पूरा कर लिया जाएगा। विभिन्न दिनों में लिए गए ब्लॉकों में अब तक ब्रिज को जोड़ा जा चुका है, हालांकि कास्टिंग का काम अभी बाकी है, जिसके लिए तैयारी की जा रही है। दिन-रात मजदूर छड़ बांधने में जुटे हुए हैं और कास्टिंग के बाद मैस्टिक एस्फॉल्ट का काम किया जाएगा, ताकि ब्रिज टिकाऊ और फिसलन रहित बने।
अब तक सभी केबल लगाए जा चुके हैं और ब्रिज को हैंग कर दिया गया है। प्रत्येक कवर्ड में अधिकतम 55 केबल डाले गए हैं, जो लोड के अनुसार संतुलित किए गए हैं। अंत में इन केबलों को टाइट किया जाएगा। इस ब्रिज में साउंड प्रूफ ग्लास भी लगाए जा रहे हैं, जिससे गाड़ियों की आवाज घरों और फ्लैट्स तक न पहुंचे।
मेकन चौक के पास सर्विस रोड पर रैंप का काम बाकी है, वहीं नेपाल हाउस की ओर रैंप बन चुका है, हालांकि वह अभी कच्चा है। सिरमटोली की ओर भी रैंप का काम अंतिम चरण में है। यह लक्ष्य रखा गया है कि मार्च 2025 में फ्लाइओवर का उद्घाटन किया जाएगा।