आपातकालीन बैठक बुलाकर अय्यप्पा कमिटी ने अपने नियमावली में किया बदलाव, चार सदस्यों को क्या निलंबित

रिपोर्टः चुमन कुमार/ न्यूज 22स्कोप

बोकारोः अय्यप्पा सेवा संघम का आपातकालीन बैठक बुलाई गईl इस बैठक में अय्यप्पा सेवा संघम के दो तिहाई सदस्य मौजुद थे l जिसमे संघम मे चल रहे बाय लॉ को बदलने की सलाह दिए गए और उसके अनुसर आगे संघम और अय्यप्पा स्कूल का संचालन करने का निर्णय लियाl साथ ही इसी बैठक में सभी मनानी सदास्यो ने एक मत से वो चार सदसय अविनाश उन्नीथन, अभिषेक उन्नीथन, के संतोष कुमार और रेजी भार्गव उर्फ ​​बी राजू जो लगतार संघम के विरूद्ध काम कर रहे थे उनको 15 सालो के लिए निष्कशित करने का फैसला लिया। इसी के साथ कई दिनों से अय्यप्पा सेवा संगम मे चल रहे मतभेद पर भी विराम लगा वैसे तो कोई भी फैसला लेने के लिए आम सभा मे 50% सदस्यो का सहयोग चाहिए होता है, परंतु आज के मीटिंग में दो तिहाई से भी अधिक लोगो का समर्थन राहा l

Share with family and friends: