Police को फोन कर कहा ‘मेरे भाई को गोली लगी है’, पुलिस पहुंची तो…

जमुई: जिले के सोनो थाना क्षेत्र के कुसहानी गांव में भाई द्वारा अपने ही भाई को फंसाने के लिए रची गई साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही सोनो Police की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। सूचना देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि उसके छोटे भाई को गोली लगी है। जैसे ही यह खबर Police को मिली, थाना प्रभारी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। जब पुलिस ने गहन छानबीन की तो पाया कि गोली लगने की सूचना पूरी तरह से झूठी थी और यह सिर्फ अपने ही भाई को फंसाने की साजिश थी।

यह भी पढ़ें – WJAI संवाद: तेज नहीं बेहतर बनें, सबसे पहले के चक्कर में पत्रकार भूल रहे भाषा

जब पुलिस सूचना देने वाले के घर पहुंची, तो उसकी मां ने घर से एक देसी कट्टा निकालकर पुलिस को सौंप दिया, जिससे मामला और स्पष्ट हो गया। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, जहां एक भाई ने अपने छोटे भाई को फंसाने के लिए झूठी सूचना दी थी। Police ने मामले की पूरी जांच कर ली है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस की इस तत्परता से एक निर्दोष व्यक्ति पर लगने वाले झूठे आरोपों को रोका गया और सच्चाई सामने लाने में सफलता हासिल हुई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   अनियंत्रित Truck ने बाइक सवार 2 युवक को कुचला, लोगों ने ट्रक…

Jamui से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट
Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img