असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट में Cancer Survivors Day 2025 का हुआ आयोजन, कैंसर वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

Dhanbad: असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट में वार्षिक कैंसर सर्वाइवर्स डे 2025 (Cancer Survivors Day 2025) का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम उन कैंसर योद्धाओं को समर्पित रहा, जिन्होंने कठिन इलाज, मानसिक संघर्ष और शारीरिक पीड़ा के बावजूद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराकर जीवन की नई शुरुआत की।

कैंसर वॉरियर्स को किया गया सम्मानितः

कार्यक्रम के दौरान पिछले एक वर्ष में उपचार के बाद स्वस्थ हुए कई कैंसर सर्वाइवर्स को कैंसर वॉरियर मेडल और सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान न केवल मरीजों की जीत का प्रतीक था, बल्कि उन डॉक्टरों और पूरे संस्थान की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जिन्होंने मरीजों को स्वस्थ जीवन की ओर लौटाने में अहम भूमिका निभाई।

शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ डॉक्टरों की मौजूदगीः

इस अवसर पर असर्फी समूह के शीर्ष नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति रही। संस्थान के CEO हरेंद्र सिंह ने कैंसर सर्वाइवर्स को सम्मान पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में Director उदय प्रताप सिंह, Executive Director महर खत्री, President Growth and Development  सुभांशु राय की मौजूद रहे। वहीं, संस्थान के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. बिप्लब मिश्रा, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. आशुतोष पराशर, डॉ. मौझुरी नंदी, डॉ. संदीप शर्मा और डॉ. प्रियंका असावा — भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आशा और प्रेरणा का संदेशः 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कैंसर से जंग जीतने वाले मरीज समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी हिम्मत और जज्बा यह संदेश देता है कि समय पर सही इलाज, सकारात्मक सोच और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख से कैंसर को हराया जा सकता है। असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल कैंसर सर्वाइवर्स के सम्मान का अवसर बना, बल्कि समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता और आशा का भी संदेश दे गया।

रिपोर्टः सोमनाथ

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img