भभुआ : भभुआ विधानसभा में चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है। जिला प्रशासन द्वारा नामांकन की घोषणा होते ही नेताओं के दावे और वादों की झड़ी लग गई है। भभुआ के संजय वाटिका में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जोरदार जनसभा कर दावा किया कि भभुआ विधानसभा सीट पर बसपा की एकतरफा जीत तय है।
चाहे कोई भी प्रत्याशी मैदान में आए, मुकाबला BSP से ही होगा – लल्लू पटेल
लल्लू पटेल ने कहा कि चाहे कोई भी प्रत्याशी मैदान में आए, मुकाबला बसपा से ही होगा। भभुआ की जनता का प्यार और आशीर्वाद बता रहा है कि इस बार जीत बहुजन समाज पार्टी की होगी। उन्होंने कहा कि जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और कार्य ही उनकी ताकत है। जिला परिषद चुनाव में जनता ने उन पर भरोसा जताया था, और अब वही जनता उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएगी। मैं बहन मायावती का सिपाही हूं और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति हूं। भभुआ की जनता के आशीर्वाद से यह सीट बसपा बहन को समर्पित करूंगा। विकास सिंह ने अपने प्रमुख मुद्दों का भी खुलासा किया।
‘इस बार जीत BSP की ही होगी’
उन्होंने कहा कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र में नल-जल योजना कई गांवों में फेल है। लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ती है। अगर वे जीतते हैं तो हर गांव में पानी की स्थायी व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य बुनियादी समस्याओं को दूर करने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने घोषणा किया कि मैं 17 नवंबर को बसपा से नामांकन करूंगा। जिसके बाद भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में एक भव्य नामांकन सभा होगी। इस कार्यक्रम में बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर रामजी गौतम, स्टेट प्रभारी अनिल कुमार और डॉ. लाल जी मेधांकर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस बार जीत बसपा की ही होगी।
यह भी पढ़े : चुनावी बिगुल फूंके तेज प्रताप, जारी की पहली लिस्ट, महुआ से लड़ेंगे चुनाव
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights